Dhanbad। गांधी सेवा सदन में आजसू पार्टी धनबाद द्वारा 26 दिसंबर मंगलवार को नगर निगम का घेराव तैयारी को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्रीय सदस्य हीरालाल महतो कर कहा की धनबाद नगर निगम के 13 वर्ष पूरे होने के बावजूद धनबाद नगर निगम विकास से अछूता है सबसे आश्चर्यकी बात है कि जिस वार्ड से पूर्व मेयर एवं पूर्व ड्यूटी मेंयर रहते हैं । धनबाद के सभी वार्ड भी पानी, सड़क, नाली और गंदगी जैसी लगातार समस्या झेल रही हैं । भी ।माफिया द्वारा तालाब और जोरिया का अतिक्रमण किया जा रहा है इसके अंतरिकत पूरे धनबाद नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है जो निम्न प्रकार से है
1.धनबाद नगर निगम क्षेत्र में 900 करोड़ की जलापुर्ती चल रही है जहां पाइपलाइन बिछाई गई है उसे मोहल्ले में वॉटर कनेक्शन के बाद भी पानी नहीं पहुंच रहा है शहर के भेलाटांड हीरापुर चिरागुड़ा गुजराती मोहल्ला बैंक मोड़ समेत कई इलाके में पानी नहीं पहुंच रहा है यहां निगम नियमित रूप से वॉटर टैक्स के लिए नोटिस भेज रहा है
2. )धनबाद नगर निगम क्षेत्र के आमाघाटा के जोरिया का भू माफिया के द्वारा अतिक्रमण कर जरिया का अस्तित्व खत्म किया जा रहा है एवं सुगियाडिह राजा तालाब न्यू बैंक कॉलोनी तालाब कोयला नगर पथ में तालाब अतिक्रमण भू माफिया द्वारा करके अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा है एवं नए-नए अपार्टमेंट में डीप बोरिंग करने से धनबाद का जलस्तर काफी कम हो रहा है एवं धनबाद नगर निगम के सभी तालाब एवं जोरियां के अस्तित्व बचाने के लिए इनका सौंद्रयकरण किया जाए।
3.) धनबाद नगर निगम के कुछ क्षेत्र के लगभग 10 सालों से सड़क जर्जर है लोयाबाद एकडा मोड़ से माल्हा बस्ती तक पीसीसी सड़क अभी तक जर्जर है न्यू बैंक कॉलोनी सरायढेला से 8 लेन रोड तक का रोड भी काफी जर्जर है एवं धनबाद के विभिन्न सड़क जो वर्षों से जर्जर है जिसमें नगर निगम द्वारा कभी ध्यान नहीं दिया गया
4. )लोयाबाद 5 नंबर ओ बी क्षेत्र के रुप में पार्क के रूप में व्यवस्थित करना 90 क्वार्टर और एकड़ बस्ती के पास बने पार्क का बाउंड्री वॉल सौंदर्य करण करना एवं आमाघाटा में सरकारी जमीन को विनोद बाबू के नाम से पार्क बनाया जाए तथा धनबाद क्षेत्र के सभी पार्कों का बाउंड्री वॉल बनाया जाए
5. पिछले 3 महीने से धनबाद में स्ट्रीट लाइट की मरमति का काम बंद है सरकार द्वारा तय एजेंसी आईएसएल द्वारा मेंटेनेंस का काम बंद कर दिया गया है मेमको मोड और रणधीर वर्मा चौक चौराहे में हाई मार्क्स लाइट बंद पड़ा हुआ है साथ ही नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के सुगियाडिह में आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगा है एवं लगभग सभी वार्डों के लाइट खराब पड़ी है जिसका संज्ञान आज तक धनबाद नगर निगम द्वारा नहीं लिया गया
6. ) एसीबी जांच के नाम पर धनबाद शहर के 26 सड़कों की मरूमती का काम बंद कर दिया गया सरकार इसे जल्द से जल्द पूरा करें
7. ) पिछले 6 महीने से शहर में फॉगिग नहीं कराई जा रही है मच्छरों से लोग परेशान है फागिंग की गाड़ियां सब रही है जिस पर धनबाद नगर निगम का कोई ध्यान नहीं है
8. )3 करोड़ की लागत से पाइप रोड स्वीपिंग मशीन खरीदी गई है या कभी सड़क पर नहीं दिखती है कमीशन के लिए हर साल नगर निगम द्वारा गाड़ी खरीद किया जाता है इसकी जांच होनी चाहिए
9).धनबाद जिला अंतर्गत 9 में एकमात्र शाहरी से सामुदायिक केन्द्र केन्दुवाडीह में है जिसमें तीन थाना एवं तीन ओपी क्षेत्र पड़ता है इन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 7 /8/9 /10/ 11/ 12 /13 एवं 9 पंचायत पड़ता है सभी क्षेत्रों को मिलाकर लगभग 250000 की घनी आबादी के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं होने के कारण उपचार के लिए लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को समुचित व्यवस्था नियमित रूप से चालू करवाने की मांग करते हैं
(10 ) वार्ड नंबर 21 में रानीबांध धैया तालाब का सौंदर्यिकारण अविलम्ब हो।
11 ).वार्ड नंबर 32 कतरास रोड मटकुरिया के जोड़िया किनारे एक पुल निर्माण एवं गढ़वाल निर्माण करवाया जाए।
अतः झारखंड सरकार एवं धनबाद नगर निगम के उदासीन रवैया को देखते हुए आज विश्व पार्टी धनबाद नगर निगम के विभिन्न समस्याओं पर लेकर 26 दिसंबर को नगर निगम कार्यालय धनबाद के समक्ष एक दिवस से धरना देने का कार्यक्रम रखा गया है
आज के प्रेस वार्ता में केंद्रीय सदस्य हीरालाल महतो केंद्रीय सदस्य रतिलाल महतो केंद्रीय सदस्य कुल्लू चौधरी महानगर अध्यक्ष पप्पू सिंह धीरेंद्र महतो जिला उपाध्यक्ष कल्याण राय विकास कुमार दिनेश दास मुख्य रूप से उपस्थित थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments