Dhanbad। झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति का एक बैठक एलसी रोड हीरापुर में हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए समिति का संस्थापक बेंगू ठाकुर ने कहा कि धनबाद में बड़ी संख्या में बांग्ला भाषा भाषी के लोग रहते हैं, इसके बावजूद बांग्ला अल्पसंख्यक एक भी स्कूल में बंगला का पढ़ाई नहीं कराया जा रहा है, आज भी धनबाद का पुराना खतियान बांग्ला में ही लिखा हुआ है, यहां जितना भी पूजा-पाठ होता है वह भी बांग्ला परंपरा से ही होता है, इसके बावजूद पूर्व एवं वर्तमान सरकार ने झारखंड के बांग्ला भाषा वासियों को छलने का काम का काम किया है , यहां 40% बांग्ला भाषा -भासी के लोग रहते हैं , अब जो बांग्ला भाषा-भासी के लोगों का बात करेगा,उसी को 2024 विधानसभा चुनाव में जिताने का काम करेंगे। बैठक में सम्राट चौधरी, राणा चट्टराज , बादल सरकार, सुभाष चटर्जी, रघुनाथ राय,टनी बनर्जी, सुरजीत चंद्र,दुबाई दत्ता,शिबू चक्रवर्ती, स्वपन चटर्जी,पलाइ चक्रवर्ती, सुमंतो मुखर्जी, पप्पू सूत्रधार, आदि लोग शामिल थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments