Dhanbad। स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस विषय पर गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में दो दिवसीय सी.बी.पी. शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सह वेन्यू डायरेक्टर उमाशंकर सिंह तथा रिसोर्स पर्सन नीलकमल सिंह, प्रिंसिपल डीएवी स्कूल घाटशिला तथा अभिरुचि सिंह, सायन इंटरनेशनल जमशेदपुर के कर कमल से दीप प्रज्वलित कर किया गया। झारखंड जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 65 शिक्षक शिक्षिकाओं ने इस कार्यशाला में हिस्सा लिया।
कार्यशाला का उद्देश्य स्कूल जाने वाले बच्चों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता संबंधी जागरूकता पैदा करना और विद्यालय स्तर पर संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है ।
परिचर्चा के दौरान कई रोचक गतिविधियां भी करवाई गई जिसका उद्देश्य बच्चों को अपने जीवन शैली, स्वास्थ्य के महत्व को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित करना है। दो दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की समाप्ति प्राचार्य महोदय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन तथा संसाधन व्यक्ति को स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया ।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments