बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल की अगुवाई में सिटी एसपी अजीत कुमार से मिलकर पिछले दिनों बाजार समिति के व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना को विस्तार पूर्वक बताकर जल्द उदभेदन की मांग किया
Dhanbad। आज बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल की अगुवाई में सिटी एसपी अजीत कुमार से मिले और पिछले दिनों बाजार समिति के व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना को विस्तार पूर्वक बताकर जल्द उदभेदन की मांग किया। विदित हो कि इसी महीने बाजार समिति के व्यापारी प्रकाश साव के कर्मचारी से लोयाबाद थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी उसके पश्चात व्यापारी शिवकुमार यादव से धनसार थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई अभी 2 दिन पूर्व बाजार समिति के व्यापारी सुरेंद्र जिंदल के कर्मचारी की बाइक बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के पुराना बाजार से चोरी चली गई। बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं से व्यापारी समाज दहशत में है उन्होने प्रशासन से अभिलंब उक्त घटनाओं का उद्वेदन करने की मांग की। सिटी एसपी ने व्यापारियों को आश्वस्त किया की बहुत जल्द सभी घटनाओं का उद्वेदन कर लिया जाएगा और व्यापारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाएगी। सिटी एसपी के साथ बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन एवं बरवाअड़ा थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह भी उपस्थित थे।चेंबर के प्रतिनिधि मंडल में जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल, बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव गौरव गर्ग, संदीप मित्तल सहदेव यादव शिवकुमार यादव उपस्थित थे।
जोहार पत्रिका को मेरी तरफ से नए साल की आगमन की ढेर सारी शुभकामनाएं।जोहार पत्रिका अपने निष्पक्ष खबरों के साथ सदा आगे बढ़ते रहे। जोहार पत्रिका ने एक नया आयाम दिया है, समाचारों में निर्भीकता ,निष्पक्षता और विश्वसनीयता साफ झलकती है। खबरों में चटकारा नहीं बल्कि, सच्चाई होती है। सबसे अहम बात यह है कि सूचनात्मक समाचारों को तेजी से संकलित कर प्रकाशित करता है। मैं जोहार पत्रिका को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
(रीना मण्डल)
(झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की केंद्रीय अध्यक्ष)
अपने नाम के अनुसार जोहार पत्रिका प्रकृति से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से अपने न्यूज़ पोर्टल में जगह देगी ऐसी आशा करता हूं। कोयलांचल जैसे कोल बेयरिंग क्षेत्र में पर्यावरण की महत्ता और भी बढ़ जाती है ऐसे में जोहार पत्रिका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी ।
अखिलेश कुमार
(सहाय पर्यावरणविद एवं पक्षी विशेषज्ञ)
जोहार पत्रिका लोगों तक समग्र समाचार पहुंचाने का काम करें। स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस और कला संस्कृति से लेकर क्राइम तक की खबरें लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराये इसकी मैं आशा करता हूं
जयप्रकाश अग्रवाल
(म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड इंश्योरेंस एडवाइजर व स्टॉक मार्केट ट्रेडर)
0 Comments