Dhanbad। भारतीय जनतंत्र मोर्चा धनबाद ज़िला पदाधिकारियों की बैठक धनबाद ज़िला भारतीय जनतंत्र मोर्चा के उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह के आवासीय कार्यालय मटकूरिया धनबाद में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष उदय कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें उदय कुमार सिंह ने धनबाद ज़िला के भारत कोकिंग कोल लिमिटेड भौंरा क्षेत्र में हो रहे अवैध ओ बि डम्प जिसका निरीक्षण 24 दिसंबर को सरयू राय विधायक झारखंड सरकार के द्वारा किया गया था एवं वहाँ धरने पर बैठे ग्रामीणों के मॉंग को जायज़ ठहराते हुए धनबाद ज़िला प्रशासन से उचित कार्रवाई की आग्रह किया था तथा संबंधित कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के विरूद्ध कार्रवाई हेतु आग्रह किया था। धनबाद ज़िला प्रशासन ने अपने जॉंच में माननीय विधायक सरयू राय जी के मॉंगो को सही पाते हुए इसपर तत्काल कार्रवाई करते हुए महाप्रबंधक भौंरा क्षेत्र भारत कोकिंग कोल लिमिटेड,परियोजना पदाधिकारी भौंरा और संबंधित आउट सोरसिंग कंपनी ए टी देवप्रभा के विरूद्ध संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा केस दर्ज करवाया गया है। इसके लिए धनबाद उपायुक्त वरूण रंजन को धन्यवाद देते हैं जीनके सहयोग से वहाँ के विस्थापित किसानों को न्याय मिलने की आस जगी है विधायक सरयू राय ने धनबाद में अवैध कोयला खनन एवं प्रिंस खान के गुर्गों द्वारा रंगदारी वसूली की घटना को भी झारखंड विधानसभा में ज़ोरदार तरीक़े से रखा था 25 दिसंबर को धनबाद ज़िला प्रशासन ने उपायुक्त के निर्देश पर गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा भारी पैमाने पर तोपचांची एवं हरिहरपुर थाना क्षेत्रों में चोरी की कोयला लदे ट्रकों को पकड़ा है एवं प्राथमिकी दर्ज कर इसपर नकेल कसने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है इन कार्यों से धनबाद के जनता प्रशासन की सराहना करती है।
आज के बैठक में भारतीय जनतंत्र मोर्चा के विशेष रूप से नागेंद्र सिंह,रविन्द्र सिंह @ रवि बाबू,अजय चौहान,ललित चौहान,पिंटू यादव, मिथलेश चौहान,दीपक कुमार केशरी,पपू सिंह,दीनदयाल दास, गणेश भुईंयाँ इत्यादि मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments