धनबाद। सेवा और समर्पण संस्था के सदस्यों ने नया साल 2024 आगमन के अवसर पर धनबाद के भुईफोड़ मंदिर, स्टील गेट, सराई ढेला एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल परिसर, स्टेशन रोड के आसपास जरुरतमंदो को दोपहर का भोजन सब्जियुक्त स्वादिष्ट खिचड़ी बाँटा। जहाँ सभी लोगों ने सहर्ष स्वीकार किया। स्वादिष्ट सब्जी युक्त भोजन खिचड़ी को,सेवा और समर्पण संस्था के सदस्यों ने 2024 के स्वागत के साथ सेवा का नेक कार्य जरुरतमंदो को भोजन कराकर शुरू किया। ताकि साल भर संस्था समाज के वैसे जरुरतमंदो को भोजन और कपड़ा का व्यवस्था दे कर सेवा का काम करते रहे। उक्त अवसर पर भोजन वितरण कार्यक्रम में सेवा और समर्पण के अध्यक्ष काजल झा मित्रा और सचिव मनीषा सिंह ने मीडिया को सम्बोधित कर बताया की पहले गरीब बच्चों के लिए प्ले स्कूल खोलना ही हम सबों की पहली प्राथमिकता है।और गरीबों के सेवा में ही शुकुन और शांति मिलता है।सेवा और समर्पण संस्था पिछले 5 सालों से सेवा का कार्य कर रही है, और अब नये साल में नये जोश जूनून और योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है,जो अब मूल रूप ले रहा है।
उक्त अवसर पर अनिशा दास,पिंकी गुप्ता, दीपाली सिंह, रीना सिंह, कीर्ति किरण,मनीषा सिंह,, रजनी जी ,रुमा जी , रितु ,पंकज वर्मा, सोनी सिंह, चैताली, मिताली, मिता, रिंकी सिंह, आशा सिंह, सीमा जी, वैष्णवी अमृता,विनीता झा, उषा जी अनामिका जी , सुप्रीति ,मीता जी , संजीव जी ,रोटी बैंक के रवि शेखर , शिप्रा जी ,मृदुला जी , Chaitali ji,Rinki ji ...
...................इत्यादि मौजूद थे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments