Dhanbad: हिट एंड रन कानून के खिलाफ ड्राइवरों की अखिल भारतीय आंदोलन का असर धनबाद कोयलांचल में भी देखने को मिल रहा है आंदोलन के दुसरे दिन धनबाद के गोविंदपुर से लेकर निरसा तक ट्रकें जाम है NH2 यानी जीटी रोड पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई है । इसके अलावा तोपचांची और राजगंज में भी सड़क जाम देखने को मिल रही है। जब्कि यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें कोलकाता से गिरिडीह हजारीबाग अथवा अन्य जिलों में जाना था वह गोविंदपुर में जगह-जगह फंसे हुए हैं। वही कुछ ड्राइवर भी परेशान नजर आ रहे हैं ।कई वाहनों में आवश्यक वस्तु ,खाने पीने की चीजें गैस सिलेंडर आदि लोड है जो समय पर नहीं पहुंचने पर खराब हो सकती है एवं आवश्यक वस्तुओं की कमी का सामना आम लोगों को करना पड़ सकता है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments