Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शक्ति मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,आज निकलेगी प्रभात फेरी

 


धनबाद। शक्ति मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।आज हनुमान जी का पूजन यजमान रवि गंडोतरा एवं उनकी धर्मपत्नी किरण गंडोतरा द्वारा 1008 तुलसीदल से पूजन किया गया। संध्या 1008 मंत्रो उच्चारण के साथ हवन किया गया। हनुमान चालीसा का पाठ और भजनो से पूरा मन्दिर परिसर भक्तिमय हो गया ।संध्या आरती के समय भक्तों की भाड़ी भीड़ उमड़ी। पूरीकमिटी ,प्रबंधन समिति एवं सेवादार उपस्थित थे।

प्रभात फेरी 

प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर प्रात पाँच बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी। माँ का दरबार सजाया जा रहा है 751 ध्वजा के साथ हज़ारो भक्त माता के जय कारों और भजनो को गाते हुए होंगे शामिल । प्रभात फेरी शक्ति मन्दिर से निकल कर जोड़ा फाटक-धनसार-बैंक मोड़-पानी टंकी-हावड़ा मोटर से पुनः शक्ति मन्दिर आएगी ।



Post a Comment

0 Comments