Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आज शाम श्रीश्याम बाबा के भजनों से गूंजेगा शास्त्रीनगर, 52वें श्रीश्याम महोत्सव में श्रीश्याम कला भवन कोलकाता के कलाकार देंगे प्रस्तुति

 



Dhanbad। बैंकमोड़ के शास्त्री नगर स्थित बालाजी इंक्लेव में शुक्रवार को 52वां श्री श्याम उत्सव मनाया जाएगा। श्रीश्याम कला भवन कोलकाता के विशेष सानिध्य में श्याम बाबा का गुणगान किया जाएगा। राजस्थान में जल र ही श्रीश्याम बाबा की मूल अखंड  ज्योत 110 साल से जल रही है। ज्योत की यहां आराधना की जाएगी। श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन श्याम भक्त परिवार झरिया व धनबाद ने किया है। श्रीश्याम कला भवन कोलकाता की टीम पहुंच गई है। टीम के कलाकार श्याम बाबा के भजनों से भक्तों को इस कदर रिझाते हैं कि श्रद्धालु बाबा के प्रेम में सुधबुध खो बैठते हैं। आयोजकों का कहना है कि शुक्रवार की देर शाम से श्याम महोत्सव आरंभ होगा। बाबा की ज्योत का आह्वान होगा। भजनों की अमृत वर्षा, पुष्प वर्षा व बाबा का अलौकिक श्रृंगार होगा। महाप्रसाद वितरण होगा। देर रात तक भक्तों के बीच श्याम नाम की रसधार बहेगी। आयोजक सुनील अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कीर्तन की शुरुआत झरिया के आमलापाड़ा से हुई थी। स्व. राधे श्याम अग्रवाल ने कीर्तन शुरू कराया था। अब उनके परिवार के सुनील अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल आदि ने प्रत्येक साल श्याम महोत्सव कराते हैं। इस उत्सव के लिए सैकड़ों श्याम भक्त इस दिन का इंतजार करते हैं। श्याम उत्सव में भाग लेने के लिए पश्चिम टुड बंगाल व राजस्थान से लोग शामिल  होने आते हैं। उक्त दरबार में श्याम श्री भक्त अपनी हाजरी लगाकर अपने क जीवन को धन्य मानते हैं। कार्यक्रम  में बाबा को भव्य रूप से सजाया पर जाता है। ज्योत जलाई जाती है। लंगर  चलता रहता है। उत्सव की तैयारी एक में सुनील अग्रवाल, जयप्रकाश र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजेश  मानसिंहका, लवली जी, अजय  अग्रवाल, शुभम, कृष, कृति, पूनम,  अलका, अनीता, सरिता आदि तैयारी साव में लगे हुए हैं।





Post a Comment

0 Comments