धनबाद। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपने भाजपा के लोकप्रिय प्रत्यासी ढुल्लू महतो ने आज पुराना बाजार,धनबाद,(रत्नेश्वर मंदिर के नजदीक ) एक जनसभा को संबोधित किया।यह कार्यकर्म वरिष्ठ एवम समर्पित भाजपा कार्यकर्तागण के द्वारा आयोजित किया गया ।स्वागत भाषण सुकेश कुमार ने दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप अग्रवाल ने की।जनसभा को भृगुनाथ भगत, राकेश शर्मा, संजय सिन्हा, ने संबोधित किया।भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने आम जनमानस से आह्वान किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के तहत क्रमांक संख्या दो पर ढुल्लु महतो को भारी से भारी मतों से विजय बनाये ।वरिष्ठ एवं समर्पित भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा एवं नरेंद्र मोदी के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे विनय सिन्हा, अजय शर्मा, मनमोहन अग्रहरी, मनोज साव, प्रताप गोस्वामी, अमर साव, धीरज शर्मा, विमल खैतान,योगेंन्द प्रसाद राजकुमार चौरसिया लक्ष्मण शर्मा,मनीष रंजन, बिपिन लाल, मुरारी रिटोलिया, संजय साँवरिया, सुभाष खैतान, राकेश शर्मा, रवि चन्द साव,अंतु भगत, रविंद रजक, पारस प्रसाद, शंकर चौधरी, संजू खैतान आदि मौजूद थे
0 Comments