धनबाद। धनबाद लोकसभा भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के पक्ष में यादव समाज की विशाल आम सभा गांधी नगर में रामाधार यादव की अध्यक्षता में हुई।मंच का संचालन रामस्वरूप यादव ने किया। इस अवसर पर ढुल्लू महतो ने कहा कि लोकसभा का चुनाव सत्य और असत्य के बीच की लड़ाई है। यदुवंशी और कृष्ण के वंशज ने हमेशा न्याय और सत्य को सहारा दिया है। यादव समाज हमेशा से गरीब और दुखियों की सेवा में तत्पर रहा है इस बार भी उन्हें सत्य का साथ देते हुए गरीब के बेटे ढुल्लू महतो को जिताना है।धनबाद लोक सभा भाजपा प्रत्याशी दुल्लो महतो को समाज द्वारा आशीर्वाद स्वरुप पगड़ी पहनकर सम्मानित किया गया और उन्होंने भी समाज के वरिष्ठ नेता रामाधार यादव को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर गोप महासभा साधुशरण गोप, प्रह्लाद गोप (झारखंड)योगेंद्र यादव, बसन्त यादव, अवधेश यादव, श्रीराम यादव, रामाशीष यादव , कामेशर यादव, गोपाल यादव,उमेश यादव एवं अन्य मौजूद थे।
0 Comments