धनबाद। अंबे विला एलआरडी कॉलोनी में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान अनुपमा सिंह ने कहा की भाजपा क उम्मीदवार ढुल्लू महतो उन पर आरोप लगाते हैं वे बाहरी है तो ढुल्लू महतो कौन से धनबाद लोकसभा से आते हैं उनका क्षेत्र तो गिरिडीह लोकसभा में आता है वह खुद को गरीब बताते हैं तो मैं भगवान से प्रार्थना करेंगे कि हर गरीब को श्री महतो की तरह करोड़पति बन जाए। उन्होंने कहा कि जीत कर आने के बाद धनबाद में एयरपोर्ट एम्स और जाम की समस्या को दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने लोगों से अपील किया वह शांति प्रिय उम्मीदवार को चुनना चाहते है या यह केस के मामले में अर्धशतक बन चुके ढुल्लू मात्रा को। उन्होंने कहा कि मैं आपकी समस्या को दिल्ली तक पहुंचाने का काम करूंगी। मौके पर प्रभात सुरोलिया ने कहा कि अब आपको तय करना है कि धनबाद में अनुपम राज चाहिए या गुंडाराज। उन्होंने महा गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने का अपील किया। मौके पर गौरव गर्ग एवं अन्य मौजूद थे।
0 Comments