Dhanbad। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को समर्थन देने के लिए राष्ट्रीय खान मजदूर फेडरेशन की स्टैंडिंग कमेटी के अहम बैठक रविवार को धनबाद में आयोजित हुई जिसमें दर्जनों की संख्या में मजदूर नेताओं ने शिरकत किया। बैठक में मौजूदा सांसद प्रत्याशी अनुपमा सिंह के पति सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने मजदूर नेताओं से आग्रह किया कि उन्हें जात-पात और धर्म की राजनीति से दूर होकर महागठबंधन प्रत्याशी अनुपमा सिंह को वोट देना है और कांग्रेस का हाथ मजबूत करना है सिंह ने कहा केंद्र की मोदी सरकार पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि पिछले दस वर्षों में केंद्र सरकार ने कोई नई औद्योगिक यूनिट शुरू नहीं कि कोल इंडिया को निजीकरण के रास्ते पर ले जाया जा रहा है कोयला मजदूरों का हाल बेहाल है और असंगठित क्षेत्र में मजदूर अधिक परेशान है चारों ओर ठेका पट्टा और ठेकेदारी प्रथा कायम होने लगी है। मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए एक बार फिर से कांग्रेस को मजबूत करने की आवश्यकता है यह तभी संभव है जब अनुपमा सिंह को आप यहां से जीताने का काम करेंगे। हमारे फेडरेशन के बैठक इसमें तमाम जो कोल इंडिया की कंपनी है उनके जो तमाम हमारे रिप्रेजेंटेटिव कोलयरी यूनियन में है उनकी बैठक हैं इस बैठक में हम फेडरेशन की ओर ने निर्णय लिया है कि हम पहले भी फेडरेशन की ओर से हमेशा से कांग्रेस कि विचारधारा और राष्ट्रीयकरण की जो विचारधारा है उसको समर्थन देते आए हैं यही विचार हमारा हुआ है कि आगे वाले आने वाले समय में जितने भी हमारे फेस का चुनाव बचा हुआ है वहां पर जहां हमारा कोयला उद्योग है जहां-जहां हमारे फेडरेशन के अलग-अलग मिनरल के उद्योग हैं वहां पर जाकर हम महागठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का काम करेंगे। इसलिए यह बैठक बुलाई गई है जनता-जनार्दन के स्नेह और अपार समर्थन को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है हमारी जीत जनता के विश्वास पर है हमारी जीत बुजुर्गों के आशीर्वाद पर है हमारी जीत यवाऔं कार्यकर्ताओं के सम्मान की है हमारी जीत इस धनबाद की एकता की है हमारी जीत इस धनबाद की शांति की है और यह तमाम मुद्दों को लेकर हम चल रहे हैं और मैं समझता हूं कि इन मुद्दों को प्राथमिकता देना धनबाद के हर एक जनता का परम कर्तव्य बनता है और निश्चित तौर पर मुझे मालूम है कि मुझे विश्वास भी है भरोसा भी है कि जिस तरीके से धनबाद की जनता ने हमेशा एक स्वच्छ छवि वाले व्यक्तित्व को सांसद और संसद भेजने का काम किया है वे इस बार भी करेंगे।
0 Comments