धनबाद। आज धनबाद कचहरी परिसर में स्टेट बार काउंसिल एक्सक्युटिव कमिटि के को चेयरमैन तथा झारखण्ड अधिवक्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष आजसू से जुड़े अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी के नेतृत्व में धनबाद लोकसभा के एनडीए भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो के समर्थन में अधिवक्ता संघ के परिसर में धुआं धार प्रचार के साथ साथ आशिर्वाद प्राप्त किया गया। बार एसोसिएशन हाल में अपने सम्बोधन में श्री गोस्वामी ने कहा कि इस बार हमलोगो के बीच मजदूर, किसान के बेटा एनडीए भाजपा प्रत्यासी के रुप में खडा हैं। श्री महतो को रिकार्ड मतों से जिताने के लिए अधिवक्ता संघ जी जान से जूट जाए। धनबाद लोकसभा के जनता एवं मजदूर किसान की हर जरुरत, पानी, बिजली सड़क सम्बंधी जरुरी काम के लिए हमलोग सदैव तत्पर रहेंगे।धनबाद एनडीए भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो ने कहा कि मैं गरीब किसान मजदूर घर का बेटा हूं। मुझे मेरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के गरीब, पीड़ित, असहाय,मजदूर,मजबूर लोगों की सेवा को देखते हुए मोदी जी,शाह जी तथा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल जी ने मुझे उम्मीदवारी के लिए चूना और मैं उनके विश्वास तथा जनताके लिए, हर समाज के प्रति दिन रात मेहनत के साथ मददगार साबित होकर खड़ा रहुंगा।मैं एयरपोर्ट,एम्स अस्पताल एवं मजदूरों की समस्या के प्रति सहानुभूति पूर्वक संसद में आवाज उठाउंगा।
इसी क्रम में सुरेश चंद्र तिवारी ने कहा कि ब्राह्मण समाज,ब्रह्मर्षि समाज ने जीत के आशिर्वाद दे ही दिया है।आज अधिवक्ता संघ ने भी भाजपा प्रत्याशी ढुलू महतो जी को आशिर्वाद दिया।आज की समारोह में हजारों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए। मौके पर दीपक चौबे,विकास पाठक,विजय पाण्डेय, रामाकांत ओझा,पियुष कुमार तिवारी, देवब्रत तिवारी,राजा गोस्वामी,मुकूल तिवारी सहित हजारों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।
0 Comments