धनबाद। कांग्रेस की सांसद प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने आज अपनी जनसंपर्क अभियान के तहत बड़ा गुरुद्वारा के गुरु दरबार में मत्था टेका।संगत के बीच लंगर वितरण भी किया। बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी ने सिरोपा देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अनुपमा सिंह ने कहा कि बाबा के दरबार में आकर अपने को धन्य समझ रही हूं। अगर आपका साथ मिला तो धनबाद की जवलंत समस्या जाम और एयरपोर्ट के सपने को जल्द पूरा करूंगी। उन्होंने कहा कि धनबाद में रंगदारी के कारण आपके समाज के एक व्यापारी को धनबाद छोड़ना पड़ा इसका मुझे दुख है। सांसद बनते ही मैं हर तरह के रंगदारी और अपराध पर रोक लगाने का काम करूंगी। मौके पर बड़ा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दिलजॉन सिंह, गुरजीतसिंह, सतपाल ब्रोका प्रभात सुरोलिया एवम अन्य मौजूद थे।
0 Comments