Dhanbad। हर साल के भांति इस साल भी manaitand बैंक कॉलोनी स्थित ओमकार म्यूजिक सेंटर द्वारा कवि गुरु रविंद्र नाथ ठाकुर की 163 मां जयंती मनाया गया ।ठाकुर की जन्म दिन 8 में को था।आज का दिन ओमकार म्यूजिक सेंटर द्वारा यह जयंती मनाया गया। सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक श्याम बनर्जी एवं मोनी दीपा बनर्जी ने मुख्य अतिथि डॉक्टर गोपाल चटर्जी एवं डॉक्टर सुजाता चटर्जी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया । मुख्य अतिथियों ने भी कवी गुरु रवींद्रनाथ ठाकुर पर कविता पाठ किए।उसके बाद अनुश्री एवं अर्पिता ने एक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया एवं रविंद्र संगीत प्रस्तुत की। संस्था के स्टूडेंट पुवाली नयन गोविंद अंकिता सुरभि श्वेता ने रविंद्र संगीत पर नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम को सफल करने के लिए बादल सरकार श्यामल सेन कल्याण घोषाल रोमेन मुखर्जी सचिन पाठक पंचानन भूषण रोहिणी आइच का सहयोग रहा।
0 Comments