Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पवित्रम संस्कार वाटिका का दो दिवसीय समर कैंप 18 मई एवम 19 मई को, योगा, क्रिएटिविटी, सेवा कार्य, पर्यावरण, गो महत्ता, भारतीय संस्कृति की शिक्षा दी जाएगी


धनबाद। पवित्रम मातृशक्ति द्वारा संकल्प लिया गया कि धनबाद  के भविष्य यानि आने वाले बच्चो को पवित्रम संस्कार वाटिका के माध्यम से अपने संस्कारो से , अपने देश से , अपनी संस्कृति से , अपनी मिट्टी से  जोड़ा जाएगा।पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी पवित्रम मातृशक्ति के तत्वधान में 6 वर्ष से 13 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए दो दिवसीय  समर कैम्प  का आयोजन किया जा रहा है। इस समर केम्प  के अंतर्गत बच्चों को योगा, क्रिएटिविटी, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, वैदिक शिक्षा, सेवा कार्य, पर्यावरण, अग्निहोत्र, गो महत्ता, देश भक्ति, दैनिक जीवन के श्लोक सहित अनेक विषयों की शिक्षा दी जाएगी तथा इन विषयों से जुड़ने के लिए संस्कार सिखाए जाएंगे। कार्यक्रम सयोजिका श्रीमति मीना डोकानिया ने कहा यह सर्वश्रेष्ठ समय है बच्चो के निर्माण का, उनको जिस दिशा में मोड़ा जाएगा उसी दिशा में वह भविष्य में आगे बढ़ेंगे उनमें सकारात्मकता का निर्माण होने से वो देश समाज और परिवार के लिए भी उपयोगी सिद्ध होंगे पवित्रम सेवा परिवार  पिछले कई वर्षों पश्चिम बंगाल , झारखण्ड एवम मध्यप्रदेश में संस्थापक श्री अजय भरतिया के मार्गदर्शन में शिक्षा ,पर्यावरण,आयुर्वेद चिकित्सा , पञ्चगव्य चिकित्सा , प्राकृतिक चिकित्सा जैविक खेती, महिला स्वाबलंबन  जैसे महत्वपूर्ण विषयों  पर  कार्य कर रहा है। पवित्रम मातृशक्ति -पवित्रम सेवा परिवार का महिला आयाम है जो परिवारों में ,घरों में प्रतिदिन योग ,ध्यान,अग्निहोत्र जैसी गतिविधियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवम संस्कारो के प्रचार एवम बीजारोपण का कार्य कर रहा है।

इस कार्यक्रम की व्यवस्था संचालन हेतु एक बैठक रखी गई ।जिसमे मुख्य रूप से धनबाद महानगर के लोकसभा प्रत्याशी श्री ढुल्लू महतो की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री महतो, पवित्रम मातृशक्ति की रीता सिह, सीमा मित्तल , पूनम अग्रवाल,  मीना डोकानिया , रानी लुहारूका, रीता बंसल , विभा अग्रवाल , अनिता डोकानिया एवम अन्य सभी बहने उपस्थित थी ।



Post a Comment

0 Comments