Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मटकुरिया स्थित महावीर रेसिडेंसी अपार्टमेन्ट में संदेहास्पद स्थिति में मुंशी मंटू गोराई का शव मिला,

 


धनबाद : बैंक मोड़ थाना क्षेत्र मटकुरिया जैन मंदिर स्थित महावीर रेसिडेंसी अपार्टमेन्ट में मुंशी मंटू गोराई का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलते ही खबर आग के तरह फैल गया है। पुरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल बन गया है।घटना से सम्बन्ध में बताया जाता है की बैंक मोड़ थाना क्षेत्र मटकुरिया स्थित महावीर रेसिडेंसी अपार्टमेन्ट में लगभग 12 वर्षो से मुंशी के पद पर कार्यरत मंटू गोराई का शव महावीर रेसिडेंसी अपार्टमेन्ट में फंदे से झूलता मिला। जबकि मौके पर पहुंचे मृतक मंटू गोराई के पिता ने मिडिया से बात करते हुए कहा की मेरे पुत्र को हत्या कर अपार्टमेन्ट के अंदर रस्से के सहारे टांग दिया गया है। जब तक महावीर रेसिडेंसी अपार्टमेन्ट के मालिक संजय जैन नहीं आएगा मेरे सामने तब तक शव को पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इसके बाद सुचना के बाद बैंक मोड़ थाना प्रभारी दल बल के साथ मटकुरिया स्थित महावीर रेसिडेंसी अपार्टमेन्ट पहुंचे पुरे मामले को लेकर जांच करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने को लेकर आश्वाशन दिया है।मृतक मंटू गोराई की पत्नी का कहना है की बच्चे की स्कूल की छुट्टी के कारण मै दो दिन के लिए अपने मायके चली गयी थी वहा जाने के बाद सिर्फ एक बार सिर्फ बात हुआ पति से उसके बाद लगातार कई कॉल मैं करती रही लेकिन उधर कोई रिस्पोंस नहीं मिला। जिसके बाद आज अहले सुबह पता चला की मेरे पति को हमेशा के लिए मौत का घाट उतार दिया है।

इस मामले के बाद महावीर रेसीडेन्सी मालिक संजय जैन से पक्ष लेने का कई बार काल किया गया तो उन्होंने कॉल रिसीव नही की। वही रेसीडेन्सी के मालिक संजय जैन  मिडिया के सामने आने से बचते नजर आ रहे है जबकी अपार्टमेंट के कुछ लोगो का कहना है 13 तल्ला का अपार्टमेन्ट में एक भी सीसीटीवी कैमरा  नहीं लगाया गया है। जबकि बुकिंग के दौरान कई सुविधाये की बात की गई है लेकिन आज तक सुविधा के नाम पर शून्य है।

Post a Comment

0 Comments