Dhanbad.रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा *गिफ्ट ऑफ लाइफ* प्रोजेक्ट से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जीवन ज्योति विशेष विद्यालय में किया गया। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रोजेक्ट चेयरमैन संजीव बियोत्रा जी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा गिफ्ट ऑफ लाइफ प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है जिसमें 6 माह से 18 वर्ष तक के बच्चे एवं बच्चियों जिनके हृदय में छेद है उनका निःशुल्क ऑपरेशन अमृत हॉस्पिटल , कोच्चि में करवाया जाएगा। इसके लिए जरूरतमंद लोगों का पहले पंजीकरण किया जाएगा एवं उनका प्रथम स्तर का स्क्रीनिंग टेस्ट धनबाद के प्रतिष्ठित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्री विपिन सिंहा जी (डी एम, कार्डियोलॉजिस्ट) के द्वारा उनके क्लीनिक *गीत गोविंद हृदयालय, चंद्रविहार कॉलोनी, धनबाद* में दिनांक 23.02.2025 को किया जाएगा तत्पश्चात इस स्क्रीनिंग टेस्ट में चयनित रोगियों का मेगा स्क्रीनिंग टेस्ट अमृत हॉस्पिटल के चिकित्सकों के द्वारा राज अस्पताल, रांची में 04.03.2025 को करवाया जाएगा उसके उपरांत उनका ऑपरेशन अमृत हॉस्पिटल, कोच्चि में करवाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अग्रिम पंजीकरण करवाने हेतु लाभुकों को अपने पूर्व के मेडिकल रिपोर्ट्स, उनका आय प्रमाणपत्र (वार्षिक आय एक लाख से कम होना चाहिए), बी पी एल अथवा पिला कार्ड हमारे विभिन्न पंजीकरण स्थानों अथवा जीवन ज्योति विशेष विद्यालय, बेकारबांध, धनबाद में दिनांक 20.02.2025 तक जमा करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि रोगियों के आने - जाने का व्यय उन्हें खुद वहन करना होगा। वहीं डॉ विपिन सिंहा जी ने बताया कि दिल में छेद एक बहुत ही गम्भीर बीमारी है जिसके कारण रोगी के दैनिक दिनचर्या के कार्यों को कर पाने में दिक्कतों के साथ - साथ उनके जीवन पर भी ये घातक असर करता है और इसका ईलाज भी थोड़ा महंगा होता है। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के इस प्रोजेक्ट के तहत काफी जरूरतमंद रोगियों को इसका लाभ मिल सकेगा और अपने जीवन को सामान्य रूप से जी पाएंगे। वहीं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष राहुल व्यास ने सभी से आग्रह किया कि अपने आस पास में अपने जानने वालों तक इस प्रोजेक्ट की जानकारी फैलाएं जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी दी जा सके और वे हमारे इस ड्रीम प्रोजेक्ट से लाभान्वित हो सके। उन्होंने इस प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए हेल्प लाइन नम्बर 9431123398, 8789357905 पर सम्पर्क करने का आग्रह किया। आज के प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री राहुल व्यास (अध्यक्ष रोटरी क्लब ऑफ धनबाद),श्री संजीव बियोत्रा(प्रोजेक्ट चेयरमैन), श्री राजेश परकेरिया (सचिव, जीवन ज्योति) , डॉ विपिन सिंहा (हृदय रोग विशेषज्ञ) उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments