Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राम मन्दिर के वार्षिक दिवस(प्राण प्रतिष्ठा)के अवसर पर विधि विधान से पूजन कराने के बाद द्वीप माला की गई



Dhanbad। राम मन्दिर,अयोध्या के वार्षिक दिवस(प्राण प्रतिष्ठा)के पावन अवसर पर  २२ जनवरी दिन बुधवार संध्या आरती के बाद(६.३० बजे)पण्डित मुकेश पाण्डेय एवं राधे श्याम पाण्डेय द्वारा विधि विधान से पूजन कराने के बाद द्वीप माला की गई ।कमिटी के सदस्यों और भक्तों ने भजनों और जयकारों के साथ पुरे मन्दिर परिसर को दीपों से सजाया । मौके पर  उपाध्यक्ष राजीव सचदेव,संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा,कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा,दिनेश पुरी,रवि गंडोतरा,गौरव अरोड़ा,जितेन्द्र मालाकर,धर्मेन्द्र कुमार सतेन्द्र कुमार मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments