Dhanbad। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन धनबाद के सौजन्य से संस्था की पाठशाला पुटकी में सात दिवसीय निशुल्क ध्यान योग शिविर का आज समापन हुआ। संस्था की जूली बहन ने मुरली क्लास के लिए सभी बीके भाई बहनों को आमंत्रित किया। योग शिविर में ध्यान योग की ट्रेनिंग दी गई। सभी लोगों ने जुली दिदी को आश्वासन दिया कि प्रत्येक दिन मुरली अवश्य सुनेंगे।
0 Comments