Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद ने 4 वृद्धजनों का कराया मोतियाबिंद ऑपरेशन

 


Dhanbad। आयुष फाउंडेशन धनबाद ने लालमणि वृद्ध आश्रम के 4 वृद्धजनों का **मुफ्त** मोतियाबिंद ऑपरेशन पुरुलिया स्थित नेताजी आई हॉस्पिटल में कराया। करीब 9 वृद्ध आंखों की परेशानी से जूझ रहे थे। उनकी समस्या को देखते हुए संस्था ने उन्हें नेताजी आई हॉस्पिटल ले जाने का निर्णय लिया। वहां सभी की जांच के बाद 4 वृद्धजनों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।  

इस इलाज में संस्था के अध्यक्ष गणेश शर्मा और बाबूलाल** का विशेष सहयोग रहा। बाबूलाल ने अपने एंबुलेंस से सभी वृद्धजनों को हॉस्पिटल पहुंचाया, जबकि गणेश शर्मा जी भी उनके साथ गए।  गणेश शर्मा जी ने बताया कि **संस्था अब तक लालमणि वृद्ध आश्रम के 13 वृद्धजनों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवा चुकी है और समय-समय पर अन्य प्रकार से भी सहायता करती रहती है।**  


---

Post a Comment

0 Comments