Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया लिआफी का 5वां ऐतिहासिक स्थापना दिवस समारोह एवं पूर्व मध्य क्षेत्र का जोनल ईसी मीटिंग धूमधाम से मनाया गया



धनबाद।युगपुरुष बिरसा मुंडा की क्रांतिकारी पावन भूमि धनबाद (झारखंड) के खूबसूरत एवं कांतिमय उपवन "बिरसा मुंडा पार्क" में तथा मराठा साम्राज्य के प्रबल एवं सबल संस्थापक सह समर्थ गुरु रामदास के परम भक्त एवं महान स्वतंत्रता सेनानी छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 वीं पावन जयंती के शुभ अवसर पर *ऑल इंडिया लिआफी* के *5वां*ऐतिहासिक स्थापना दिवस समारोह एवं *पूर्व मध्य क्षेत्र, पटना* के *जोनल ईसी मीटिंग* *राष्ट्रीय अध्यक्ष, सम्माननीय नयन कुमार कमल  की अध्यक्षता में काफी धूमधाम से मनाया गया।

*ऑल इंडिया लिआफी* के उक्त ऐतिहासिक एवं गरिमामयी समारोह के मेजबान टीम बने, हौसलों से भरपूर हजारीबाग मंडल परिषद और मेहमान टीम बने, पूर्व मध्य क्षेत्र, पटना के ग्यारह में से अधिकांश मंडल परिषद के पदाधिकारीगण एवं संबंधित शाखाओं से आए हुए शाखा-संगठनों के पदाधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में पधारे हुए सम्मानित अभिकर्तागण।

*ऑल इंडिया लिआफी* के *स्थापना दिवस समारोह तथा *पूर्व मध्य क्षेत्र, पटना* के *जोनल ईसी मीटिंग का  *मुख्य केंद्र बिंदु* तथा *उद्देश्य* रहा - 

(1) LIC प्रबंधन द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से लागू किए गए - देश के *14 लाख मेहनतकश अभिकर्ताओं* का कमीशन घटाओ अभियान को वापस कराना। 

(2) अभिकर्ताओं पर जबरन थोपे गए *CLAW BACK* जैसे 

क्रूर काला कानून को जड़ से उखाड़ फेंकने का।

(3) बीमाधारकों के बोनस दरों में सम्मानजनक वृद्धि कराना।

(4) देश के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव द्वारा दिनांक 17 फरवरी 2025 को घोषणा किए गए - जीवन बीमा पॉलिसी में नि:शुल्क अवलोकन अवधि (Free Look Period) को एक माह से बढ़ाकर 1 वर्ष करने पर घोर आपत्ति जताई गई एवं इसे त्वरित प्रभाव से वापस कराना।

(5) *ऑल इंडिया लियाफी* के स्थापना दिवस समारोह *सह *जोनल आम सभा* में उपस्थित सभी गणमान्य सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति एवं ध्वनिमत से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि -निगम प्रबंधन द्वारा लागू किए गए सभी काला कानून के विरोध में आगामी दिनांक - 19 मार्च 2025 को योगक्षेम भवन, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई का सक्रिय घेराव कर एकदिवसीय *धरना सह भूख हड़ताल* का आयोजन किया जाएगा।

उक्त ऐतिहासिक एवं गरिमामयी रंगारंग समारोह के मध्य में आकर्षण का केंद्र बिंदु रहे - देश के आदरणीया एवं सम्माननीया सुश्री ब्रह्मा कुमारी जी के द्वारा संस्थापित आध्यात्मिक संस्था, धनबाद के प्रबुद्ध 

CO-MEMBERS द्वारा प्रस्तुत बच्चों तथा बड़ों में मोबाईल के गलत लतों से होने वाले मानव जातियों में दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्ति अभियान की रंगारंग झांकियों की प्रशंसनीय प्रस्तुति।

उक्त ऐतिहासिक एवं शानदार समारोह के सफल उदघोषक सह मंच-संचालनर्ता - श्री शैलेंद्र कुमार सिंह जी, हजारीबाग मंडल एवं प्रमुख वक्ता रहे - आदरणीय श्री नयन कुमार कमल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, ऑल इंडिया लियाफी, आदरणीय बड़े भाई अभिभावक स्वरूप श्री एस. अंसारी जी, श्री संजय कुमार जी फेडरल ईसी मेंबर, ऑल इंडिया लियाफी, श्री बबलू राम जी केंद्रीय कोषाध्यक्ष, ऑल इंडिया लियाफी, श्री नंदलाल प्रसाद बर्नवाल जी उपाध्यक्ष, पूर्व मध्य क्षेत्र, पटना, श्री निरंजन प्रसाद यादव मंडल अध्यक्ष, भागलपुर, श्री रंजन कुमार शर्मा जी मंडल अध्यक्ष, पटना-2, श्री अनिल कुमार गुप्ता जी मंडल अध्यक्ष,जमशेदपुर, श्री पवन कुमार जी मंडल अध्यक्ष, बेगूसराय, श्री रतन कुमार सिंह जी मंडल अध्यक्ष, हजारीबाग, श्री अनीश कुमार सिंह जी मंडल सचिव, हजारीबाग, श्री विनोद कुमार उपाध्याय जी फेडरल ईसी मेंबर,जमशेदपुर मंडल, श्रीमती नेहा श्रीवास्तव बीमा सखी, धनबाद शाखा तथा उक्त समारोह को सफल बनाने में उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments