Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रह्माकुमारीज ने आल इंडिया फेडरेशन लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन इंडिया के वनभोज में नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया


Dhanbad। बुधवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था जगजीवन नगर के तत्वाधान में अनु दीदी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत आल इंडिया फेडरेशन लाईफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन इंडिया के वनभोज में बिरसा मुंडा पार्क धनबाद में नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया गया जिसमें संस्था से बीके माधव झा, रवि भाई, बीएन राय, उमेश भाई, काकोली बहन, प्रीति बहन, एवं अन्य बीके भाई बहन और एल आई सी से फेडरेशन के नयन कुमार कमल रतन कुमार शर्मा,एस अंसारी, नंदलाल वर्णवाल, रतन कुमार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, मनीष कुमार सिंह, कामेश्वर साव अन्य भाई बहन उपस्थित थे। सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त एल आई सी संगठन, नशा मुक्त मन नशा मुक्त समाज का शपथ लिया। भारत माता कि जय वंदे मातरम का नारा लगाया।

Post a Comment

1 Comments