धनबाद। झारखंड विधानसभा के सचेतक सह धनबाद विधायक राज सिन्हा द्वारा धनबाद जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के सम्मान में बरमसिया, भूदा स्थित मेघा डेयरी परिसर में भव्य वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में धनबाद के साथ-साथ बोकारो से पधारे पत्रकारों ने भी सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान सभी पत्रकारों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। विधायक श्री राज सिन्हा ने स्वयं उपस्थित होकर सभी पत्रकारों की अगवानी की एवं उनका आत्मीय स्वागत किया। विधायक श्री सिन्हा द्वारा नववर्ष के अवसर पर पत्रकारों को डायरी एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। उनके समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सम्मानित पत्रकारों ने इस स्नेहिल सम्मान एवं आत्मीय आयोजन के लिए विधायक श्री राज सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त किया। विधायक राज सिन्हा का वक्तव्य
धनबाद विधायक एवं झारखंड विधानसभा के सचेतक श्री राज सिन्हा ने वनभोज सह पत्रकार सम्मान समारोह के अवसर पर कहा—“लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। समाज, शासन और जनता के बीच सेतु बनकर पत्रकार साथी सत्य, निष्पक्षता और जनहित की आवाज़ को मजबूती से उठाते हैं। धनबाद ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के विकास और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में मीडिया का योगदान सराहनीय रहा है।”उन्होंने कहा कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े सभी पत्रकार विपरीत परिस्थितियों में भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। “आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग हमें जनसेवा के कार्यों को और बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा देता है।”श्री सिन्हा ने आगे कहा, “नववर्ष के अवसर पर आयोजित यह वनभोज कार्यक्रम केवल एक मिलन समारोह नहीं, बल्कि आपसी संवाद, सहयोग और सौहार्द को मजबूत करने का प्रयास है। भविष्य में भी पत्रकार साथियों के सम्मान और सहयोग के लिए हम सदैव तत्पर रहेंगे।”
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य एवं निरंतर सफलता की कामना की।
इस अवसर पे धनबाद जिला महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, जिला मंत्री सह मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा सहित जिले के सभी पत्रकार भाई उपस्थित थे




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments