Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजगंज डिग्री कॉलेज में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का हुआ आयोजन,अरुण राय ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया

धनबाद। नेहरु युवा केंद्र धनबाद द्वारा राजगंज डिग्री कॉलेज में  भारत सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान "मेरी माटी मेरा देश" के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम एवं अमृत कलश शोभायात्रा का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा  नेता एवं समाजसेवी  अरुण राय एवं अन्य अतिथियों के रूप में डॉ प्रियतेश कुमार , डॉ रंजीत कुमार सिंह,  डॉ परमेश्वर महतो ,  सूरज सोनी आदि उपस्थित रहे।  अरुण राय ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्हें मेरी माटी मेरा देश जैसे अभियानों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। डॉ प्रियतेश कुमार द्वारा युवाओं से विघ्नकारी तत्वों से बचते हुए संगठित होकर राष्ट्र के प्रति स्वयं को समर्पित करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित सभी छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर कर हिस्सा लिया। 


जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा द्वारा युवाओं को  प्रधानमंत्री के पंच प्रण के लक्ष्यों जिनमें की 2047 तक भारतवर्ष को एक विकसित राष्ट्र बनाने, गुलामी के हर अंश से मुक्ति पाने, अपनी ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करने, नागरिकों में एकता एकजुटता की भावना एवं नागरिकों में कर्तव्य की भावना का संचार करना से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन  गिरिजानंद रत्नाकर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर  झारखंड की लोक एवं कला संस्कृति से संबंधित सांस्कृतिक प्रस्तुती भी दी गई। कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथि गण एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतीकात्मक रूप से अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देश भर से संग्रहित मिट्टी के प्रयोग से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के समीप  शहीदों की स्मृति में अमृत वाटिका एवं आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक का निर्माण किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments