Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी का पॉलिथीन मुक्त पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन, प्रकृति संरक्षण का संदेश देगी समिति



Dhanbad। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के पूजा पंडाल का उद्घाटन  पूर्णिमा नीरज सिंह विधायक झरिया, प्रोफेसर जेके पटनायक निदेशक आईआईटी आईएसएम धनबाद, प्रमोद पाठक रजिस्ट्रार आईआईटी आईएसएम और  विद्युत साहा जीएम पर्सनल बीसीसीएल ने संयुक्त रूप से हीरापुर चिल्ड्रन पार्क में प्रदीप जलाकर किया। बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा यह 9वां वर्ष दुर्गा पूजा समारोह है। इस वर्ष प्रकाश सज्जा चंदन नगर एवं दिलीप इलेक्ट्रिकल धनबाद द्वारा की गई है। पंडाल की साज-सज्जा राणा घाट के शिल्पकार एवं धनबाद के प्रदीप रॉय द्वारा की गयी है।सजावट डेकोरेटर धनबाद द्वारा पंडाल का निर्माण किया गया। मौके पर समिति के गोपाल भट्टाचार्य ने कहा की हमारा पंडाल पॉलिथीन मुक्त है। हम भक्तों को मिट्टी के कटोरे में भोग चढ़ाते हैं। तीनों दिन का भोग भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। हम बंगाली वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य इस शुभ अवसर पर हमारे साथ जुड़ने के लिए धनबाद के नागरिकों का स्वागत करते हैं।



Post a Comment

0 Comments