धनबाद : विनोद नगर श्री श्री 108 मनोकामना मंदिर में नवरात्री पंचमी के अवसर पर भगवती जागरण का आयोजन किया गया, सर्व प्रथम माता का ज्योत झारखण्ड लोजपा नेता विकाश रंजन उर्फ़ पप्पू सिंह एवं उनके भाई राजू सिंह के आवास से ढ़ोल नागाड़ो के साथ झूमते नाचते जागरण स्थल मनोकामना मंदिर मंदिर परिसर पहुंचा। वार्ड 26 के पूर्व पार्षद उम्मीदवार रूपा सिंह ने समिति सदस्यों के साथ भजन गायक एवं उनके सदस्यों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया। जागरण टीम गोविंदपुर के आयोजक सौरव गुप्ता के नेतृत्व में गायक कृष्णा अग्रवाल, सरोज जी, पूजा जी, नवीन जी, और नेहा गुप्ता द्वारा शानदार प्रस्तुति दिया। उन्होंने एक से बढ़ कर एक गायकी से लोगों को झूमाया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों एवं वि नोद नगर वासियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
0 Comments