Dhanbad। बरवाअड्डा मंडल पाड़ा दुर्गा मंदिर में आज बेलबरण के साथ मां का पट खोला गया । ज्योंहि पट खुला श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर भगवती मां दुर्गे को नमन किया तथा मां दुर्गे की जयघोष से पंडाल गूंज उठा। देर संध्या में बरवाअड्डा मंडल पाड़ा पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व विधायक फूलचंद मंडल के द्वारा किया गया। बरवाअड्डा मंडलपाड़ा के दुर्गा मंदिर पूजा के 50वीं साल पर मंडलपारा के पूजा पंडाल को भव्य तरीके से सजाया गया हैं।
पंडाल का दृश्य बहुत ही खूबसूरत है,मनमोहक है, लाइट आकर्षण का केंद्र है, यहां की विद्युत साज सज्जा हर साल की तरह इस साल भी आकर्षण का केंद्र है। समाज सेवी रीना मंडल ने दुर्गा मंदिर में पहुंचकर दीप जलाया तथा पूजा अर्चना कर सभी झारखंड वासियों की मंगल कामना की। मौके पर पूर्व मुखिया कल्पना मंडल एवं गांव की सभी महिलाएं, पूजा कमेटी के शिपु मंडल, आशीष कुमार मंडल, मनपूरन मंडल,आलोक मंडल, कंचन मंडल, दिनेश मंडल ,पंडित जी शंभू पांडे सहित आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल थे।

.jpg)



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments