धनबाद पुलिस दुर्गापूजा त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर पूरी तरह से सतर्क और मुस्तैद है। पूजा में किसी भी तरह का कोई अपराधिक वारदात न हो इसके लिये पुलिस गश्ती,निगरानी तेज कर दी गई है। स्टेशन के पिछले भाग छायगद्दा के सुनसान स्थान पर दो अपराधी रेलवे यात्रियों को लूटने के फिराक में थे और रेल यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे थे। पुलिस सूचना मिलते ही मौके से लूट योजना बना रहे दो अपराधी राजू मिश्रा और दारा सिंह घटवार को गिरफ्तार करने में सफल हुई।दोनों अपराधी की तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा,दो जिंदा गोली दो खोखा बरामद किया गया।बरामद हथियार, गोली को जब्त कर ली। एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि छायगद्दा से दो अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।दोनों अपराधी रेल यात्रियों को लूटने की योजना बना रहे थे।सूचना मिलने पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है।दो देशी पिस्टल, गोली, खोखा जब्त किया गया है।राजू मिश्रा बिहार राज्य के मुंगेर में पूर्व में जेल जा चुका है।दोनों भूली के रहने वाला है।पूर्व का अपराधिक इतिहास गिरफ्तार अपराधी का है।
0 Comments