धनबाद। एक और जहां लोग मौज मस्ती करके नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में जुटे हैं वही श्री श्याम भक्त मंडल धोबाटांड़ के सदस्य श्री श्याम की महिमा का गुणगान करते हुए नए साल में प्रवेश करेगें। धोबाटांड़ स्थित अंबे विल्ला में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा 31 दिसंबर को भजन संध्या का आयोजन किया गया है। श्याम भक्त सुरमई भजनों पर नाचते-गाते हुए इस दिन मध्य रात्रि में नववर्ष का अभिनंदन करेंगे। शाम 7:30 बजे शुरुआत होगी। भजन संध्या और निसान यात्रा की तैयारी के सिलसिले में रविवार को बैठक की। 500 की संख्या में श्याम भक्त निशान लेकर झरिया धाम तक पहुंचेंगे। सदस्यों ने बताया कि भजन संध्या में महुदा के गायक महेंद्र अग्रवाल श्याम प्रभु के भजन प्रस्तुत करेंगे। बाबा का भव्य दरबार सजाकर अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। 56 भोग, पान भोग समेत विभिन्न प्रकार के भोग चढ़ाए जाएंगे। बैठक में जितेंद्र अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, श्याम सुंदर साह, मनमीत सिंह, गौरव गर्ग, राकेश केजरीवाल, अशोक मित्तल अन्य मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments