धनबाद | जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय धनबाद में बढ़ते अपराध के मुद्दे को लेकर केंद्रीय गृह सचिव और कैबिनेट से मिलेंगे और विदेश में बैठे प्रिंस खान के प्रत्यर्पण की मांग करेंगे। उन्होंने रविवार को सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रिंस खान के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने अब तक सीधी कार्रवाई नहीं की है। उसके गुर्गों को ही गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद भी रंगदारी के लिए फोन आने का सिलसिला थमा नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां के एसएसपी का प्रमोशन डीआईजी के पद पर भी हो चुका है, फिर भी सरकार उन्हें एसएसपी बना कर रखी हुई है। यह समझ से परे है। सरकार को अविलंब इन्हें डीआईजी के पद पर पदस्थापित करना चाहिए। उनके सदन में सवाल उठाने के बाद राज्य का गृह विभाग हरकत में आया है गृह मंत्रालय को पत्र लिख कर प्रिंस के प्रत्यर्पण की अपील की है। यह काफी नहीं है। सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए। वे दीपक अग्रवाल, डॉ सर्वमंगला से भी मिले।
धनबाद आते ही यह सवाल जरूर उठता भाजपा में कब शामिल हो रहे हैं
सरयू राय ने कहा कि जब भी वे धनबाद आते हैं तो यह सवाल जरूर उठता है कि भाजपा में कब शामिल हो रहे हैं। अब तो लोकसभा उम्मीदवार तक की चर्चा होने लगी है। हमने अभी तक वापसी का कोई मन नहीं बनाया है और न ही भाजपा के किसी नेता ने ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी के खिलाफ भी अब आवाज उठाने का समय आ गया है। समन के बाद भी जब कोई हाजिर नहीं हो रहा है तो ईडी को आगे की कार्रवाई करनी चाहिए।
दामोदर में ओबी डंप किया जा रहा है
विधायक ने कहा कि दामोदर नदी को एक बार फिर से प्रदूषित करने का खेल शुरू हो गया है। चंदनकियारी के सीतानाला में आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा दमोदर नदी में ही ओबी को डंप किया जा रहा है। इसके खिलाफ मासस के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। रविवार को वहां गया था। प्रेस वार्ता में विजय झा, उदय सिंह, कृष्णा अग्रवाल आदि थे।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments