धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल धनबाद में तीन बच्चों ने टॉप टेन में जगह बनाकर विद्यालय का नाम रौशन किया जिनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं - सतीश रंजन (97.2%) यशवी अग्रवाल (96.8%) तथा श्लोक राज (96.4%) विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सिंह ने सभी सफल छात्र - छात्राओं को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बुधवार को विद्यालय में सभी सफल विद्यार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय ने सभी बच्चों को मिठाईयां खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किय। विद्यालय के शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम से जीजीइएस मैनेजमेंट, प्राचार्य, उपप्राचार्य तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों को बधाई संदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
0 Comments