धनबाद। लोकतंत्र के महापर्व में मतदान के लिए अपने माता-पिता व रिश्तेदारों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए सिंबायोसिस किड्स स्कूल बरवाअड्डा के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य रीना मंडल ने संकल्प दिलाया। बताया कि 25 मई को मतदान में ज्यादा से ज्यादा वोटरों की भागीदारी हो, इसके लिए विद्यालय स्तर से मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई गतिविधियों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। इस अवसर पर "मतदाता जागरूकता पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के शिक्षक व छात्रगण प्रभात फेरी के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। छात्रों को मतदान की महत्व बताते हुए यह कहा गया कि एक-एक मत लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इसीलिए कोई भी वोटर नहीं छूटना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक शिक्षिकाए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। रोमा प्रसाद, राखी ,शालिनी,रोशनी, ईशानी आचार्य, इंदु कुमारी, सुनीता कुमारी, कुंदन सर, मिथुन , तापस ,पूजा कुमारी, शीतल कुमारी ,सुनीता कुमारी, लक्ष्मी मुखर्जी खुशबू दीपिका रितिका मौजूद रहे।
0 Comments