धनबाद। 02 फरवरी से 06 फरवरी तक एकल श्री हरि वनवासी फाउंडेशन धनबाद चैप्टर के तत्वाधान में भागवत भक्ति कथा का आयोजन न्यू टाउन हॉल में होने जा रहा है। कथा में स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज, वर्तमान में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष हैं ओर जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनशन तुड़वाया था, कथावचन करेंगे ।
11 फरवरी को एकल अभियान टीम ने झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार जी, संजय सेठ - राज्य सुरक्षा मंत्री भारत सरकार, अमर कुमार बावरी, नेता प्रतिपक्ष झारखंड सरकार एवं उषा जी एकल प्रभारी रांची से मिलकर उन्हें इस कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। सबने आने की सहमति दी। तारीख कुछ दिनों में तय होगी।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments