Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सर्वधर्म सामूहिक विवाह पर आशाएं महिला समिति ने आयोजित किया रक्तदान शिविर


धनबाद:सोमवार 13 जनवरी को सर्वधर्म सामूहिक विवाह को लेकर आशाएं महिला समिति  के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 28 यूनिट रक्त, उपस्थित ब्लड बैंक के स्टाफ के सहयोग से जरूरतमंदों के लिए संग्रह की गई।समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने जानकारी दी की आगामी 15 जनवरी को 101 जोड़े की विवाह सभी धर्मो के   बालिग बच्चे एवं बच्चियों की होने जा रही है।

विवाह की सभी तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं।विवाह में झारखण्ड विद्यानसभा के अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो, धनबाद सांसद,धनबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी विधायक व सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों के  पहुंचने की संभावना है।विवाह में जयमाला की मंच 180/30 फीट तैयार हो चुकी हैं। इस मच पर 101 सोफा लगाया जा रहा हैं।40 मंडप शादी के लिए लगाया जा रहा हैं।सभी जोड़े को घर की जरुरत की सामान उपहार स्वरूप दी जायगी।10 हजार बारात व सरात के लिए  भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं।

Post a Comment

0 Comments