सोहराब खान के जताया अपने दुकानदार बंधुओं का आभार
धनबाद। अग्रसेन भवन टेंपल रोड,पुराना बाज़ार में चैंबर ऑफ कॉमर्स की आम सभा में बड़ी संख्या में दुकानदारों ने शिरकत की।चैंबर के संस्थापक बुजुर्ग एवं कई *पूर्व अध्यक्ष* हुए शामिल हुए। पुराना बाज़ार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष भिखू राम अग्रवाल,जिला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता,पूर्व अध्यक्ष प्रदीप नारनौली,पूर्व अध्यक्ष सोहराब खान,पूर्व कोषाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता,पूर्व कोषाध्यक्ष श्यामा कांत गुप्ता,पूर्व कोषाध्यक्ष विजय सैनी आदि मौजूद थे।
जिला के विभिन्न चैंबर से कतरास चैंबर से विजय तुलसियान,मनोज गुप्ता, नावगढ़ चैंबर से संजय दुबे,विजय रवानी,गोविंदपुर चैंबर से राजेश दुदानी,झरिया चैंबर से उपेंद्र गुप्ता,बैंक मोड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया,बस्तकोला चैंबर से विकास अग्रवाल,बरवाअड्डा चैंबर से पप्पू सिंह आदि ने पहुंच कर चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना का समर्थन किया!
आम सभा द्वारा *चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार का बायलॉज* पारित हुआ।
बायलॉज के *मुख्य अंश*
दो *2 tarms* पूरा कर चुके चैंबर के *अध्यक्ष* को *महासचिव* बनने का अधिकार नहीं होगा
व्यापारी ही *व्यापारियों* का *नेतृत्वकर्ता* होगा
*अहम फैसलों* में लेनी होगी *आम सभा* की सहमति
*चैंबर सदस्यों* ने बड़ी संख्या में अपने विचार रखे।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के सदस्यों ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती उनके फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर आम सभा में मनाई।व्यापारी एवं ग्राहक हित में बाजार परिसर में शौचालय / पार्किंग* जैसी *मूलभूत* सुविधा को सुलभ करवाने की आवश्यकता पर होगा सार्थक प्रयास!
0 Comments