धनबाद : साईबर पुलिस ने एक और साईबर अपराधी को धर दबोचा है. आरोपी कैलाश दास की गिरफ्तारी तेतुलमारी थाना अंतर्गत तिलाटांड से हुई है। शिवन दास नामक व्यक्ति के घर से उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी देवघर का रहनेवाला है। प्रतिबिंब प्लाटेड नंबर के आधार पर छापामारी कर आरोपी को गिरफ्तार करने में साईबर पुलिस को सफलता मिली है। साईबर डीएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी खुद को जियो प्राइवेट लिमिटेड गूगल पे फोन पे एवं अन्य विभिन्न कम्पनियों का अधिकारी बतलाकर व्हाट्सप्प के माध्यम से संदिग्ध लिंक भेजकर लोगों से रु की ठगी करता था। आरोपी दूसरे के नाम से फर्जी सिम निकलकर ठगी में इस्तेमाल करता था ताकि जाँच पड़ताल में वह बच सके। अबतक की जाँच में सामने आया है कि असम के एक व्यक्ति से 1999 रु की साईबर ठगी की है। आरोपी अपने एक संबंधी के यहां घूमने आया था और फिर पकड़ा गया। आरोपी के पास एक मोबाईल और दो सिम बरामद हुआ है।
0 Comments