Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था पुटकी पाठशाला का उद्घाटन अनु दीदी ने फीता काट कर एवं झंडोत्तोलन करके किया गया

 


Dhanbad। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था पुटकी पाठशाला का उद्घाटन अनु दीदी के द्वारा फीता काट कर एवं झंडोत्तोलन करके किया गया। जिसमें पुटकी से माधव झा , रणविजय सिंह, उमेश सिंह,निरज राय, आनंद चौधरी, दीपक चौधरी का सराहनीय योगदान रहा धनबाद सेंटर से आए बीके भाई बहनों योगेश भाई, अर्चना दीदी, डॉ गायत्री सिंह, रवि भाई,भागिरथ प्रसाद, डोली और सैकड़ों लोग के साथ नगर भ्रमण किया गया नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूक किया गया नशा मुक्त पुटकी नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त झारखंड का नारा लगाया गया तथा सभी समाजसेवी बुद्धिजिवीयो और पत्रकार बंधुओं और आम नागरिकों को सप्ताहिक योग शिविर में आमंत्रित किया गया है

Post a Comment

0 Comments