कोयलांचल नागरिक विचार मंच ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय का अभिनंदन किया
धनबाद। कोयलांचल नागरिक विचार मंच ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव भवन में जमशेदपुर पश्चिम के जदयू विधायक सरयू राय का अभिनंदन किया। अंगवस्त्र और मोमेंटो दिया गया। विधायक बनने पर सरयू राय के पहले बार धनबाद पहुंचने पर मंच ने अभिनंद समारोह का आयोजन किया था। सरयू राय ने बढ़ते शहरी प्रदूषण को खतरा बताया। कहा कि औद्योगिक प्रदूषण से शहरी प्रदूषण अधिक खतरनाक है। कचरा को नाले-नदियों में फेंक रहे हैं। फिर नदी से उसी पानी को प्यूरीफाइ कर पीते हैं। कोलियरी क्षेत्र में आउटसोर्सिंग से बेलगाम प्रदूषण फैल रहा है। नदियों को संरक्षित करने को लेकर हमारी भी जिम्मेवारी बनती है। झारखंड में लंबित नगर निगम चुनाव पर बोले कि वास्तव में सरकार जानबुझकर नगर निगम चुनाव नहीं कराना चाहती है। लेकिन अब तो
हाईकोर्ट ने चुनाव कराने आदेश दे दिया है। सुप्रीप कोर्ट का पहले से आदेश है। सरकार जल्द ट्रिपल टेस्ट कराकर तीन-चार महीना के अंदर निगम चुनाव कराए। राज्य सरकार को पर्याप्त बहुमत मिला है तो काम करके भी दिखाए। विपक्ष को भी रचनात्मक भूमिका अदा करनी चाहिए। विधानसभा में पहले की तरह जनहित की बातों का उठाएंगे। अपराध पर कहा कि कोयलांचल में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है। बम-हथियार मिल रहे हैं। अपराध पर
नियंत्रण होना चाहिए। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता विजय झा और संचालन उदय कुमार सिंह ने किया। समारोह में जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, शिक्षाविद प्रमोद पाठक, राजपूत विचार मंच के अरुण सिंह, वरिष्ठ जदयू नेता सुशील सिंह, जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह, रामस्वरूप यादव के अलावा धर्मजीत चौधरी, अरविंद सिंह, आईडी पासवान, केवी सहाय, केवी सिंह, नीरज सिंह आदि मौजूद थे।
0 Comments