धनबाद। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गोविन्दपुर प्रखण्ड कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी के नेतृत्व में जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मान मार्च निकाला गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं पर्यवेक्षक के रूप में इरफान खान चौधरी एवं जितेश सिंह जी संयुक्त रूप से शामिल थें।
कार्यक्रम कि शुरुआत राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी एवं बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के तस्वीर पर फुल माला पहनाकर कर किया गया।सम्मान मार्च उदयपुर पंचायत के करमागोड़ा गॉंव से शुरू कर चिपाटांड़, हड़ियाडीह, बेलटांड़ होते हुए खरनी आदिवासी टोला चौक पहुँच कर सभी अतिथियों द्वारा सभा को संबोधित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह भाजपा, RSS के लोग दबे जुबां बापू का अपमान करते रहें हैं तथा आज इन सब कि हिम्मत देखिए सदन के भीतर बाबा साहाब का अपमान किया। इस तरह की घटना से पुरा देश आहत एवं आक्रोशित है गाँधी बापू का अपमान नहीं सहेगा हिन्दुस्तान । सभा को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी ने कहा कि प्रदेश एवं जिला कांग्रेस के निर्देश पर आज का कार्यक्रम किया गया है जिस तरह से हमारे भगवानरूपी बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी का अपमान सदन के भीतर केन्द्रीय गृह मंत्री अमीत साह के द्वारा किया गया है वो निंदनीय है और ये सिर्फ बाबा साहेब का नहीं पुरे देश का अपमान है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। आज भी देश में अगर कोई गरीब वंचित कि सहायता करता है तो वह कांग्रेस पार्टी है इस सम्मान मार्च से हम सभी ये संदेश देना चाहते हैं कि संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है क्योंकि संविधान है तो हम गरीब गुरुवा वंचित महिलाओं बच्चे बच्चियों का मान है और जिसे भाजपा, आरएसएस के लोग इसे मिटा देना चाहते हैं कई किस्तों में इन्होंने प्रयास भी किया है लेकिन इनके गलत प्रयासों को कभी सफल नहीं होने देंगें। जो हमारी एकता के बदोलत संभव है। ऊक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री इरफान खान चौधरी, जितेश सिंह, मन्टु दास, बबलू दास, गोपाल कृष्ण चौधरी,शरिफ अंसारी, मसूद आलम, टिंकु अंसारी, रवि चौधरी, बासुदेव टुडू, नबल बाउरी, महेन्द्र हाॅंसदा, आजाद सोरेन, अजय बेसरा, नंदलाल बेसरा, प्रदीप हाॅंसदा, मोलीन बाउरी, मधुसूदन पंडित, टिंकु चौधरी, उमेश कुम्हार, पमपम राय, बिनोद कुम्हार, देवनारायण पंडित, संजय बाउरी, अजहर अंसारी, सरफराज अंसारी,होरेन सिंह चौधरी, अजय बाउरी, धिरन बाउरी आदि सैकड़ों महिला पुरुष शामिल थें।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments