Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शक्ति मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के चौथे दिन 1 लाख 1000 पाठ पूरे हुए

 




धनबाद: शक्ति मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ संतोष भाई  के सानिध्य में चल रहा है।श्री राम कथा स्वामी  दिलीप दास त्यागी अयोध्या वाले के मुखारविंद  से आज चौथे  दिन भी 10:00 बजे से 1:00 तक चली साथ ही साथ हनुमान चालीसा पाठ अनवरत चल रहा है आज हनुमान चालीसा पाठ में 1 लाख 1000  पाठ पूरे हुए।सुबह शाम की आरती मुख्य यजमान  दुर्गा देवी एवं  प्रदीप अग्रवाल धनबाद के द्वारा हुई। आज की स्वामिनी पवन अग्रवाल और विमल तुलस्यान  धनबाद के परिवार द्वारा लगाया गया।आज सुबह का भंडारा किसन अग्रवाल के द्वारा लगाया गया। शाम का भंडारा सुरभि सेवा संस्था के द्वारा लगाया गया।इस कार्यक्रम में 31 दिसंबर की रात भजन कीर्तन की गंगा में डुबकी लगाते हुए नए साल में प्रवेश करेंगे। कार्यक्रम में बाहर से भी काफी परिवार आए हुए हैं जिनके रहने और प्रसाद की व्यवस्था शक्ति मंदिर में ही की हुई है।कार्यक्रम अनवरत 1 जनवरी 2026 तक हनुमान चालीसा पाठ के साथ राम कथा भी चलते रहेगी।

Post a Comment

0 Comments