धनबाद। 21 जून विश्व योग दिवस की पावन बेला एवम पुष्य नक्षत्र के पावन संयोग पर 12 वर्ष तक की आयु के बच्चो की immunity एवम IQ बढाने वाली शुद्ध स्वर्ण भस्म से निर्मित दिव्य औषधि स्वर्ण प्राशन पवित्रम सेवा परिवार की ओर से पवित्रम सेवा धाम में निशुल्क पिलाई गई। इसके साथ ही पवित्रम आरोग्य केन्द्र जिसमे प्राकृतिक चिकित्सा , पंचगव्य चिकित्सा, एक्यूप्रेशर, मैग्नेटिक थैरेपी, रंग चिकित्सा , सूर्य किरण चिकित्सा , रसाहार तथा भोजन चिकित्सा , योग मुद्रा एवम अन्य भारतीय चिकित्सा पद्धतियों के संयोग से holistic चिकित्सा का शुभारंभ भी किया गया । इसके माध्यम से पुरानी से पुरानी बीमारियों का इलाज प्राकृतिक तरीके से बिना किसी दवा के किया भी जाएगा और सिखाया भी जाएगा ताकि हमारे राष्ट्र का प्रत्येक व्यक्ति आरोग्यवान हो।
आयुर्वेद ,पंचगव्य व प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार में जुटी है संस्था
पवित्रम सेवा परिवार पिछले कई वर्षो से संस्थापक अजय भरतिया के नेतृत्व में घायल गोवंश की चिकित्सा , बीमार व बूढ़ी गायों की सेवा, जैविक खेती एवम पंचगव्य उत्पाद बनाने का गांव गांव में निशुल्क प्रशिक्षण , पर्यावरण , आयुर्वेद ,पंचगव्य व प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार का कार्य कर रहा है। पवित्रम आरोग्य अभियान के अंतर्गत सुदूर गाँवो में वनवासी बहन भाईयो के लिए निशुल्क चिकित्सा कैम्प भी समय समय लगाए जाते है , पवित्रम पर्यावरण अभियान के अंतर्गत घर- घर आयुर्वेद औषधियों के पौधे लगाने व उसके प्रचार का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है । संस्था द्वारा बच्चो को भारतीय संस्कृति व संस्कारो से जोड़ने हेतु पवित्रम सँस्कार वाटिका कार्यक्रम भी चल रहा है ,देश मे गुरुकुल की परंपरा शुरु हो इसके लिए संस्था निरन्तर प्रयासरत है। आज के कार्यक्रम में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति ,पवित्रम मातृशक्ति की सभी बहने ,अनेक कार्यकर्तागण शामिल हुए ।
इनकी सह सहभागिता
कार्यक्रम की संयोजिका पूनम केडिया, शिल्पा रस्तोगी, एवम राशि गुप्ता थी। पवित्रम सेवा परिवार के अध्यक्ष संजय भरतिया भी उपस्थित रहे । इसके साथ ही सुनील कुमार (विहिप), राजकिशोर ( RSS), अजयकांत सिन्हा (भाजपा), रमा सिन्हा (आरोग्य भारती) , कपिल देव पांडेय (एकल अभियान) हरिराम गुप्ता(पवित्रम संरक्षक), बिकेश सिंह ( रामकृष्ण मिशन), सज्जन खड़किया ( पवित्रम संरक्षक), आलोक डोकानिया , पवित्रम मातृशक्ति की अनिता डोकानिया , विभा अग्रवाल, रानी लुहारूका, मीना डोकानिया, सीमा मित्तल ( संयोजिका) एवम श्री मति रीता सिह (संरक्षिका)की गरिमामय उपस्थिति एवम सहयोग रहा ।
1 Comments
बहुत सुंदर
ReplyDelete