Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला परिषद मैदान में बंगाली कल्याण समिति की पंडाल का बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता ने किया उद्घाटन, महिला सदस्यों द्वारा किया जा रहा है पूजा का आयोजन


धनबाद।आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी की शाम जिला परिषद मैदान व हीरापुर चिल्ड्रन पार्क मैदान पंडाल के पट खुलने के साथ मां दुर्गा ने अपने भक्तों को दर्शन दी। इसके साथ ही कोल सिटी धनबाद में दुर्गोत्सव का उमंग व उल्लास छा गया। जिला परिषद मैदान में बंगाली कल्याण समिति की पंडाल का पट खुला। 


बीसीसीएल सीएमडी की पत्नी मिली दत्ता ने पंडाल का उद्घाटन किया। यहां इस बार बंगाली कल्याण समिति की महिला सदस्यों द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है। उद्घाटन के दौरान छऊ व करमा नृत्य प्रस्तुत किया गया। 




Post a Comment

0 Comments